अन्ना हजारे ने लोकपाल के मसले पर एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अन्ना हजारे ने कहा है कि राहुल गांधी नहीं चाहते हैं कि लोकपाल आए.
आजतक से खास बातचीत में अन्ना हजारे ने कहा कि लोकपाल पर सरकार दबाव में काम कर रही है. जब सोनिया गांधी बीमार हैं, तो वे हस्तक्षेप नहीं कर सकती हैं. अन्ना ने कहा कि ऐसे में साफ है कि सरकार पर राहुल गांधी का दबाव है, जो लोकपाल का गठन नहीं चाहते हैं.
हालांकि अन्ना ने लोकपाल के मसले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि लोकपाल आए, पर वे अकेले कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं हैं.
यूपीए सरकार पर बरसते हुए अन्ना हजारे ने सवाल खड़े किए कि देश को और बर्बाद करने की क्या जरूरत है और ऐसी सरकार चलाना क्यों जरूरी है? उन्होंने कहा कि सरकार चलाने वाले लोगों को मालिक बनकर काम करने की आदत पड़ गई है, जो आसानी से नहीं जाने वाली है.
अन्ना ने कहा कि अगर मजबूत लोकपाल बिल नहीं आता है, तो वे आंदोलन के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता फिर आंदोलन में शामिल होगी. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उन्हें सरकार की परवाह नहीं है.