अन्ना हजारे ने कहा कि वह 30 नवंबर से भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेंगे और जल्दी अपनी कोर कमेटी बनाएंगे.
हजारे ने कहा, ‘30 नवंबर से मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रहा हूं और आम चुनाव से पहले जन लोकपाल विधेयक बनाने के लिए दबाव बनाउंगा.’
उन्होंने यह भी घोषणा की कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए नयी कोर कमेटी बनाएंगे और इसमें सभी राज्यों से एक-एक सदस्य होंगे.
हजारे ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है.
गांधीवादी नेता ने इरोम शर्मिला के लिए अपना समर्थन जताया जो मणिपुर से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम को हटाने की मांग लेकर 12 साल से अनशन पर हैं.
उन्होंने असम के संदर्भ में कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में संशोधन की जरूरत है और अवैध प्रवासियों को निर्वासित किया जाए.