scorecardresearch
 

अन्ना करेंगे अपनी कोर समिति का विस्तार

अन्ना हजारे ने अपने आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए तय किया कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह जैसे प्रतिष्ठित लोगों को न्योता देकर कोर टीम का विस्तार किया जाएगा. वह जिला स्तर पर भी भ्रष्टाचार रोधी केंद्र बनाने पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

अन्ना हजारे ने अपने आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए तय किया कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह जैसे प्रतिष्ठित लोगों को न्योता देकर कोर टीम का विस्तार किया जाएगा. वह जिला स्तर पर भी भ्रष्टाचार रोधी केंद्र बनाने पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement

हजारे ने एक बैठक आयोजित कर कहा कि वह और भी व्यापक कोर समूह चाहते हैं जिसमें नीति निर्माण, सामाजिक, कार्पोरेट, न्यायपालिका, पुलिस और चुनाव सुधार जैसे अनेक क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले सदस्य शामिल हों.

बैठक में शामिल हुईं किरण बेदी ने कहा, ‘यह आंदोलन अब पंजीकृत होगा. यह पहले की तरह नहीं होगा. अब यह ट्रस्ट होगा. इसमें एक आचार संहिता होगी. यह सभी तरह के लोगों के लिए नहीं होगा. हमने पुराने अनुभवों से सीख ली है.’

उन्होंने बताया, ‘आंदोलन का मुख्यालय रालेगण सिद्धी में होगा और अन्य केंद्र सहयोगी केंद्रों के तौर पर काम करेंगे.’ किरण ने कहा कि हजारे आने वाले दिनों में अपनी कोर टीम में शामिल करने के लिए अनेक जानेमाने लोगों को पत्र भेजेंगे.

हजारे अपने आंदोलन में शामिल होने के लिए जनरल सिंह के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता पी वी राजगोपाल और राजेंद्र सिंह, पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह तथा मीडिया क्षेत्र से मिन्हास मर्चेंट समेत ख्यात लोगों से संपर्क साधेंगे.

Advertisement

किरण बेदी के अनुसार टीम अन्ना में शामिल रहे न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े और कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा से भी संपर्क साधा जाएगा जिन्होंने राजनीतिक रास्ते पर जाने का फैसला नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘यह आंदोलन नीतियां बनाने के लिए थिंक टैंक के तौर पर काम करेगा. वह (अन्ना) चाहते हैं कि आंदोलन अराजनैतिक निगरानी संस्था के तौर पर काम करे.’

Advertisement
Advertisement