scorecardresearch
 

दिल्‍ली में नई टीम अन्‍ना की अहम बैठक

नए तेवर में टीम अन्ना की नई शक्ल नजर आने वाली है. आज दिल्ली में नई टीम अन्‍ना की बैठक होने जा रही है. दिल्ली में नया दफ्तर तय किया जाना है.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

Advertisement

नए तेवर में टीम अन्ना की नई शक्ल नजर आने वाली है. आज दिल्ली में नई टीम अन्‍ना की बैठक होने जा रही है. दिल्ली में नया दफ्तर तय किया जाना है.

दिल्ली में अन्ना हजारे की नई समन्वय समिति की बैठक होने जा रही है. बैठक में पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह समेत किरण बेदी और संतोष हेगड़े के भी शामिल होने की खबर है. बैठक में भावी रणनीति पर चर्चा होगी. अन्‍ना की 16-17 सदस्यीय नई टीम में किरण बेदी, संतोष हेगड़े, मेधा पाटकर, अखिल गोगोई और पूर्व महानिदेशक शशि कांत शामिल हैं.

किरण बेदी ने कहा कि नई टीम में नए और पुराने दोनों तरह के सदस्य हैं. नए सदस्यों में पूर्व आइएएस अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी, कृषि विशेषज्ञ विश्वजीत और ब्रिगेडियर ब्रिजेंद्र कोखर शामिल हैं. व्यस्तता के चलते हेगड़े बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.

Advertisement
Advertisement