मजबूत लोकपाल को लेकर अन्ना हजारे की मुहिम तेज़ होती जा रही है. अन्ना आज से दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. उनका पहला पड़ाव आज बैंगलोर में है और वे सरकार को सीधी चेतावनी दे रहे हैं कि इस सत्र में मजबूत लोकपाल नहीं आया तो देश भर में जेल भरो आंदोलन हो कर रहेगा.
बैंगलोर में समर्थकों को संबोधित करते हुए अन्ना कहा कि हमारा विरोध 27 दिसंबर से शुरू होगा और एक जनवरी से 'जेल भरो आंदोलन' शुरू होगा. अन्ना ने कहा कि यदि वे विधेयक पारित कर देते हैं तो विरोध नहीं होगा.
अन्ना यहां के फ्रीडम पार्क में आयोजित मार्च में हिस्सा लेने एवं मजबूत लोकपाल के लिए नागरिक समाज के संघर्ष को आगे ले जाने के लिए बैंगलोर पहुंचे हैं.
उन्होंने कहा कि विधेयक संसद में पारित होगा और उसमें कोई कमियां नहीं होंगी. अन्ना ने कहा कि विधेयक में आरक्षण के विषय में निर्णय लेना संसद का काम है.
पीएम को लिखी अन्ना ने चिट्ठी
अन्ना हज़ारे ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा है कि लोकपाल बिल पर देश की जनता बार-बार धोखा खा रही है.
अन्ना ने इस चिठ्ठी में सात मुद्दों की चर्चा की है और लिखा है कि भ्रष्टाचार ने आम आदमी की जिंदगी मुश्किलों से भर दी है. अन्ना ने चिट्ठी में सवाल ख़ड़े किए हैं कि क्या सरकार मजबूत लोकपाल लाएगी. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर मजबूत लोकपाल नहीं आया तो 27 से उनका आंदोलन शुरू हो जाएगा.