scorecardresearch
 

अनशन छोड़ राजनीति की राह पर अन्‍ना

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टीम अन्‍ना और स्‍वयं अन्‍ना हजारे ने अपना अनशन तोड़ दिया है. पूर्व सेनाध्‍यक्ष जनरल वीके सिंह ने इनका अनशन तोड़वाया.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टीम अन्‍ना और स्‍वयं अन्‍ना हजारे ने अपना अनशन तोड़ दिया है. पूर्व सेनाध्‍यक्ष जनरल वीके सिंह ने इनका अनशन तोड़वाया.

Advertisement

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ टीम अन्‍ना के आंदोलन के राजनीतिक शक्‍ल लेने के ऐलान के बीच अन्‍ना हजारे ने कहा है कि जब तक उनके शरीर में प्राण है, तब तक लड़ाई जारी रहेगी.

अनशन तोड़ने से पहले अन्‍ना हजारे ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव तक वे पूरे देश में घूमेंगे. उन्‍होंने कहा कि चुनाव में देश की जनता गद्दारों को घर भेजेगी. हालांकि अन्‍ना हजारे से यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे.

अन्‍ना हजारे ने सत्ताधारी पार्टियों से कहा कि उन्‍हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा कि वे बस जनलोकपाल लाएं और उसे संसद से पास कराएं.

भ्रष्‍ट नेताओं पर टिप्‍पणी करते हुए अन्‍ना हजारे ने कहा कि कई लोग कोयला खाते हैं, कई लोग चारा खाते हैं. उन्‍होंने कहा कि ऐेसे नेताओं को जनता ही सबक सिखाएगी.

Advertisement

अन्‍ना हजारे ने उम्‍मीद व्‍यक्‍त की कि अगर जनलोकपाल कानून पास हो गया, तो भ्रष्‍टाचार पर करीब 60 प्रतिशत‍ तक काबू पाया जा सकेगा. उन्‍होंने कहा कि भ्रष्‍टाचार मिटने के बाद ही गरीबों को न्‍याय मिल सकेगा.

Advertisement
Advertisement