बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आम लोगों से अन्ना हजारे के समर्थन में शांतिपूर्ण तथा लोकतांत्रिक तरीके से सड़कों पर उतरने की अपील की है.
मोदी ने कहा कि जन लोकपाल के समर्थन में अन्ना का आंदोलन आम लोगों का आंदोलन है. आम लोगों को इसके समर्थन में शांतिपूर्ण तथा लोकतांत्रिक तरीके से सड़कों पर उतरना चाहिए. अन्ना और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए मोदी ने कहा कि इसने आपातकाल की यादें ताजा कर दी है, जब जेपी और अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. ये दलीय आंदोलन नहीं बल्कि आम लोगों से जुड़ा हुआ अभियान है.
उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के आंदोलन का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. रामदेव की तुलना में हजारे और उनके समर्थकों की टीम परिपक्व है.
उन्होंने>