समाजसेवी अन्ना हजारे ने अपने प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल को आयकर विभाग की ओर से दिये गए नोटिस पर कड़ी आपत्ति जतायी और सरकार से कहा कि वह सत्यनिष्ठ और चरित्रवान व्यक्ति के साथ ‘शातिर खेल न खेले’.
हजारे ने कहा, ‘सरकार अरविंद के साथ खिलवाड़ (शातिर खेल) कर रही है और यह अच्छी बात नहीं है. उन्होंने मुझे आज दोपहर में फोन किया था. वे उनसे चार वर्ष के लंबे अंतराल के बाद कुछ पूछताछ कर रहे हैं.’
फोटो: अन्ना के लिए सड़कों पर उतरे समर्थक
74 वर्षीय गांधीवादी ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पश्चिम महाराष्ट्र स्थित अपने गांव में पहली बार सार्वजनिक रूप से संबोधन में ग्रामसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने अरविंद को काफी नजदीक से देखा है. वह स्वार्थरहित समाजसेवा कर रहे हैं. वह चाहते तो धन कमा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. यदि ऐसी चीजें होते रहीं समाज को मजबूरन अलग रास्ता चुनना पड़ेगा.’
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त ने गत महीने भारतीय राजस्व सेवा से त्यागपत्र देने वाले केजरीवाल को नोटिस जारी किया था जिसमें उनसे 9.27 लाख रुपये का बकाया चुकाने को कहा गया था.