हरियाणा कांग्रेस ने कहा कि वह पार्टी के खिलाफ अन्ना हजारे के अभियान से परेशान नहीं है और इसका यहां उसके उम्मीदवारों की चुनाव संभावनाओं पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने कहा कि आरएसएस प्रमुख द्वारा यह स्वीकार किया जाना कि संघ के स्वयंसेवियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हालिया आंदोलन में भाग लिया था, हजारे के झूठ को उजागर करता है और उनके दावे को गलत ठहराता है कि वह किसी पार्टी से जुड़े नहीं हैं.
उन्होंने दावा किया, ‘हरियाणा के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि उनके शुभचिंतक कौन हैं. राज्य और केंद्र की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को विकास की नयी उंचाई पर पहुंचाया है. वे अब यह भी जानते हैं कि हजारे के पीछे कौन हैं. ये आरएसएस जैसे संगठन हैं जो उनके पीछे हैं.’
मुलाना ने कहा, ‘हम अन्ना हजारे द्वारा शुरू किए गए अभियान से परेशान नहीं हैं.’ गौरतलब है कि हजारे ने हिसार लोकसभा उप चुनाव के मद्देनजर कल कांग्रेस के खिलाफ अभियान शुरू कर लोगों से इस पार्टी के पक्ष में वोट नहीं डालने को कहा था क्योंकि यह जन लोकपाल विधेयक लाने में नाकाम रही है. यह उपचुनाव 13 अक्तूबर को होना है.