मुंबई में अनशन कर रहे अन्ना हजारे की तबीयत बिगड़ गई है और वो मंच छोड़कर आराम करने चले गए हैं. अन्ना को 102 डिग्री बुखार है और टीम अन्ना ने उनसे अनशन छोड़ने की अपील की है. अन्ना का ब्लड प्रेशर दर्ज किया गया170/96 है. अन्ना की जांच करने वाले डॉक्टर ने कहा है कि अन्ना को सीने में इंफेक्शन है.
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने भी अन्ना से अनशन छोड़ने की अपील की है. रविशंकर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, ‘मैं अन्नाजी से अपील करता हूं कि वह अपना अनशन खत्म करें और आंदोलन जारी रखें.’ उनकी ओर से यह अपील अन्ना की खराब सेहत के संदर्भ में की गई है.
हजारे को कुछ दिन पहले वायरल बुखार था. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही अन्ना के डॉक्टरों ने कहा था कि अन्ना अनशन के लिए पूरी तरह फिट हैं. अन्ना का चेकअप करने वाले डॉक्टर ने ये जानकारी देते हुए कहा था कि अन्ना के सेहत में सुधार हो रहा है और वह आंदोलन के लिए पूरी तरह से फिट हैं. शुक्रवार को सर्दी-जुकाम से परेशान होने के कारण अन्ना शनिवार को दिन भर मंदिर से बाहर नहीं निकले थे.