अन्ना हजारे के करीबी सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ से बाहर आने के बाद कहा है कि गुरुवार को रामलीला मैदान जाना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि यह अभी पूरी तरह तैयार नहीं है. अन्ना हजारे मैदान ठीक होने पर ही रामलीला मैदान जाएंगे.
आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे. |
अन्ना की मांग के आगे सरकार के झुकने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तो आगे की लड़ाई बाकी ही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी अनशन के लिए 15 दिन दिए गए हैं, पर यह मियाद और बढ़ाई जा सकती है.
अन्ना ने जगाई क्रांति की अलख... | उमड़ा जनसैलाब
केजरीवाल ने बताया कि अन्ना का स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है. बुलावा भेजे जाने पर प्रख्यात डॉक्टर नेरश त्रेहन ने तिहाड़ आकर अन्ना की जांच की और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बताया.
जनलोकपाल बिल के बारे में अरविंद केजरीवाल के कहा कि सरकार पहले इसे संसद में पेश तो करे, पास होना या न होना तो बाद की बात है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार को जनभावना के आगे झुकना होगा.