पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अन्ना हजारे को अपनी गिरेवां में झांकने की जरूरत है.
अमर सिंह ने अन्ना के समर्थकों को भी लपेटे में लेने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि उनके समर्थक भी पूरी तरह ईमानदार नहीं है और उन्हें भी अपने अंदर झांकना चाहिए.