केंद्रिय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने लोकपाल पर टीम अन्ना की तरफ से हो रही बयानबाजी के बाद कहा कि हमें अन्ना हजारे या किसी और की चिंता नहीं बल्कि देश की जनता का ख्याल रखना है.
टीम अन्ना की तरफ से लोकपाल के मसौदे को कमजोर बताने वाले बयानों पर वार करते हुए खुर्शीद ने कहा कि यह काम सरकार का है और सरकार किसी भी तरह से इस बिल को कमजोर नहीं बनाएंगी. उन्होंने लोकपाल को लेकर बीजेपी की तरफ से ससंद में किए जा रहे हंगामे के बारे में भी कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि लोकपाल बने.
सलमान खुर्शीद ने एफडीआई के बारे में पूछे पर कहा कि हमें अपने सहयोगियों की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि एफडीआई पर सरकार ने जो भी फैसला लिया है वह सही है और हमें पूरा विश्वास है कि इससे देश की जनता को फायदा होगा.
इससे पहले अन्ना ने सरकारी लोकपाल के मसौदे को कमजोर बताते हुए कहा कि उन्हें सरकार ने धोखा दिया है. इसके बाद एफडीआई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर वार कर रही विपक्षी पार्टियों लोकपाल पर भी सरकार को आड़े हाथ ले लिया.