आपको याद होगा कि 3 अगस्त को अन्ना ने जंतरमंतर से एक नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया था. लेकिन अब जो खबर आ रही है उसकी मानें तो अन्ना ने ये ऐलान बेमन से किया था.
अन्ना नहीं चाहते थे कि उनकी टीम अभी राजनीति के मैदान में कूदे. एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से खबर आई है कि अन्ना ने आखिरी मौके तक अपनी टीम को समझाने की कोशिश की थी.
खबर है कि अन्ना ने 1940 में गांधी जी के दिए एक भाषण की कॉपी भी बंटवायी थी. उस भाषण का शीर्षक था- आप अभी तैयार नहीं हैं. अन्ना ने इस भाषण के जरिए टीम को भी संदेश देने की कोशिश की थी कि वो अभी राजनीति में कूदने के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन टीम अन्ना पार्टी बनाने का मन बना चुकी थी.