scorecardresearch
 

अन्‍ना हजारे के अनशन का 12वां दिन

कब टूटेगा अन्ना का अनशन, ये सवाल आज 12 दिन पुराना हो चुका है और जवाब किसी के पास नहीं है.

Advertisement
X
अन्ना हज़ारे
अन्ना हज़ारे

Advertisement

कब टूटेगा अन्ना का अनशन, ये सवाल आज 12 दिन पुराना हो चुका है और जवाब किसी के पास नहीं है.

अन्ना हज़ारे पिछले 12 दिनों से अन्न त्यागे हुए हैं. उनके वजन में शुक्रवार शाम तक 7 किलो गिरावट आ चुकी थी, जिससे डॉक्टर भी चिंता में हैं. अन्ना का अनशन खत्म कराने के लिए सरकार और टीम अन्ना के बीच कल देर रात तक बैठक चलती रही.

देखें कैसे गिरफ्तार हुए अन्‍ना हजारे

कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के घर हुई इस बैठक में प्रशांत भूषण और मेधा पाटेकर के साथ आध्यात्मिक गुरु भय्यू जी महाराज भी मौजूद थे. हालांकि सलमान खुर्शीद का कहना था कि टीम अन्ना के सदस्य उनसे लोकपाल के सवाल पर सरकार का रुख जानने आए थे, लेकिन मीटिंग के बाद भय्यू जी महाराज ने उम्मीद जताई कि आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है.

Advertisement

अन्ना के आंदोलन पर आपकी भेजी तस्वीरें

फिलहाल सबकी नज़रें आज संसद पर टिकी हैं. वैसे तो शनिवार को संसद में कामकाज नहीं होता, लेकिन लोकपाल पर चर्चा के लिए संसद आज भी चलेगी.

अन्‍ना के समर्थन में उतरा जनसैलाब

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी लोकसभा में बयान देंगे और उसके बाद पूरे दिन सदन में लोकपाल और अन्ना के अनशन पर बहस होगी. टीम अन्ना का कहना है कि अगर संसद में आज बहस के बाद अन्ना की मांगों पर प्रस्ताव पास हो गया, तो अन्ना अपना अनशन खत्म कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement