scorecardresearch
 

जब अन्ना ने आईपैड पर देखी संसद की बहस...

अन्ना हजारे का भले ही तकनीक के प्रति रुझान नहीं हो, लेकिन लोकपाल विधेयक पर उन्होंने संसद में हुई महाबहस को हाईटेक गजट आईपैड पर देखा.

Advertisement
X
अन्‍ना की आंधी
अन्‍ना की आंधी

अन्ना हजारे का भले ही तकनीक के प्रति रुझान नहीं हो, लेकिन लोकपाल विधेयक पर उन्होंने संसद में हुई महाबहस को हाईटेक गजट आईपैड पर देखा.

Advertisement
आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

 

रामलीला मैदान में मंच के पीछे अपने कमरे में कार्यवाही देखते हुए गांधीवादी नेता ने कहा, ‘‘बहुत अच्छा है.’’ मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर वह पिछले 12 दिनों से रामलीला मैदान में अनशन पर हैं.

अन्‍ना हजारे की निकट सहयोगी किरण बेदी ने ट्वीट किया, ‘‘अन्ना को संसद की कार्यवाही आईपैड पर दिखायी गयी, क्योंकि उनके कमरे में टीवी नहीं है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा ‘बहुत अच्छा है’.’’ इससे पहले बेदी ने ट्वीट किया, ‘‘लग रहा है ऐतिहासिक घड़ी आ गई. आप भगवान से प्रार्थना करते रहिये.’’

Advertisement
Advertisement