भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे से प्रेरित एक पाकिस्तानी कारोबारी ने अपनी मांगों पर कदम उठाये जाने का सांसदों से आश्वासन मिलने के बाद अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया.
राजा जहांगीर अख्तर नाम के इस व्यक्ति की इस्लामाबाद के सुपर मार्केट में एक दुकान है और वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से जुड़ा है. उसने 12 सितंबर को अपना अनशन शुरू किया था.
उसने यह मांग रखी थी कि संसद में भ्रष्टाचार निरोधी विधेयक लाया जाये. पाकिस्तानी सांसदों द्वारा उसे संसद के अगले सत्र में विधेयक लाने का आश्वासन दिये जाने के बाद उसने अपना अनशन तोड़ दिया.
अख्तर से मुलाकात करने वाले सांसदों में पीपीपी प्रवक्ता फरहनाज इस्पाहानी और एतजाज एहसन तथा सफदर अब्बासी और पीएमएल-एन की अनूषा रहमानी शामिल थे.