समाजसेवी स्वामी अग्निवेश ने टीम अन्ना के कथित भ्रष्टाचार की तुरंत जांच कराने और लोकपाल में आरक्षण का प्रावधान करने की मांग सरकार से की.
आजतक लाइव टीवी देखेनें के लिए क्िलक करें
अग्निवेश ने कहा, ‘टीम अन्ना भ्रष्टाचार की लडाई लड रही है लेकिन उसके प्रमुख नेता किरण बेदी आदि के खिलाफ ही भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.’
रामलीला मैदान में उमड़ा जनसैलाब...
उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई की वेदांता फाउण्डेशन के साथ किरण के ट्रस्ट इंडिया विजन फाउण्डेशन ने इकरारनामा किया है कि किरण को 30 प्रतिशत राशि दान के रूप में दी जाएगी. दान के लिए कभी इकरारनामा नहीं किया जाता लेकिन यहां पर किया गया है. उनके अनुसार वेदांता को तमाम सरकारी विभागों में कंप्यूटर लगाने का 20 हजार रूपये और इसमें से किरण की संस्था को छह हजार मिलते हैं.
आजतक पर देखें पल-पल की बड़ी खबरें
अग्निवेश ने कहा कि लोकपाल में दलितों, आदिवासियों, पिछडों, अल्पसंख्यकों के आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. अग्निवेश के साथ मौजूद अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के अध्यक्ष उदित राज ने कहा कि आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को जंतर मंतर पर वह भी धरने पर बैठेंगे.
गांधी टोपी बनी अन्ना आंदोलन की मशाल...