अन्ना की भ्रष्टाचार भगाओ मुहिम तो शुरू हो चुकी है लेकिन असली सवाल ये है कि 16 अगस्त से उनका अनशन दिल्ली में किस जगह पर होगा. सिर्फ़ 5 दिन बाक़ी हैं और अभी तक साफ़ नहीं है कि उन्हें जगह कहां मिलेगी.
देखें क्या है केंद्र सरकार का लोकपाल ड्राफ्ट
हालांकि सूत्रों के ज़रिए आजतक ने जो ख़बर निकाली है उसके मुताबिक अन्ना के अनशन के लिए सेंट्रल दिल्ली में कहीं जगह मिल सकती है.
खबर के मुताबिक इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीके गुप्ता ने गृहमंत्री पी चिदंबरम से मुलाक़ात की. उन्होंने अन्ना के अनशन के दौरान सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर चर्चा की.
दूसरी तरफ़, अन्ना ऐंड कंपनी सरकार के रवैये पर बुरी तरह भड़की हुई है.
मुंबई से दिल्ली पहुंचे अन्ना हजारे ने कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ छिड़े आंदोलन को हज़म नहीं कर पा रही है. लेकिन वे अनशन हर हाल में करेंगे, बाहर नहीं, तो जेल में सही.
देखें कैसे करप्शन के खिलाफ जुटा पूरा हिन्दुस्तान
सिविल सोसायटी के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अनशन के लिए बाबू जगजीवन राम की समाधि समता स्थल के पास जगह देने की पेशकश की थी लेकिन सिर्फ़ 3 से 4 दिन के लिए.
सिविल सोसायटी को दिनों की ये बंदिश मंज़ूर नहीं है. साथ ही केजरीवाल ने ये सवाल भी उठाया कि अनशन की जगह तय करने वाली दिल्ली पुलिस कौन होती है. केजरीवाल ने ये भी कहा कि बुधवार शाम तक जगह को लेकर फ़ैसला हो सकता है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.