जब सलमान खुर्शीद से हुई मुलाकात पर अन्ना हजारे से सवाल पूछे गए तो उन्होंने क्या कहा...
सवालः 23 तारीख को आपकी और सलमान खुर्शीद की मुलाकात हुई थी.
अन्नाः बाद में बोलेंगे, समय आने पर बोलेंगे.
सवालः हुई या नहीं?
अन्नाः वो समय आने पर बोलेंगे, उसी पर लड़ाई होने वाली है.
सवालः जनता को पता चलना चाहिए कि आप मिले थे या नहीं.
अन्नाः समय पर पता चलना चाहिए.
रामदेवः वक्त आने पर बता देंगे तुझे ए आसमां, हम अभी से क्या...
अन्नाः आपको क्या इंटरेस्ट है.
सवालः पारदर्शिता तो होनी चाहिए, आप ही बोलते हैं.
अन्नाः पारदर्शिता होनी चाहिए. लेकिन समय पर. कहीं भी पारदर्शिता से जेल जाना पड़ेगा. पारदर्शिता समय आने पर बताएंगे.
जाहिर है भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में अगुवा बने अन्ना से आज देश भी जानना चाहता है कि आखिर सलमान खुर्शीद से मुलाकात में क्या बातचीत हुई थी.
इस बातचीत के बाद अब कई सवाल उठने लगे हैं, मसलन खुर्शीद से मुलाकात पर अन्ना अब तक चुप क्यों रहे.
मुलाकात में बातचीत को लेकर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं अन्ना.
कहीं ऐसा तो नहीं कि आंदोलन को लेकर कोई डील हुई है.
अन्ना पारदर्शिता के लिए लड़ रहे हैं, वो अब क्यों चुप हैं.
अन्ना हजारे को आज जेल जाने से क्यों डर लग रहा है.
भला केंद्र सरकार की तरफ से अन्ना को मिला क्या है.