लोकपाल के मुद्दे पर जनमत संग्रह के जरिये सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश के तहत अन्ना हजारे के अभियान से जुड़े स्वयंसेवकों ने केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के संसदीय क्षेत्र चांदनी चौक के कुछ इलाकों में सर्वेक्षण किया, जिसमें आयोजकों ने अच्छी प्रतिक्रिया मिलने का दावा किया.
तस्वीरों में देखें 21 जुलाई 2011 की खबरें
हजारे के अभियान में शामिल संगठन ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में इस जनमत संग्रह की कवायद को लेकर जनता की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. आठ सवालों वाली प्रश्नावली बांटने के काम में आज 300 स्वयंसेवियों की मदद ली गयी.
संगठन के अनुसार 22 जुलाई को चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र के 17 अन्य वार्डों में भी प्रश्नावलियां वितरित की जाएंगी. इस तरह शुक्रवार तक निर्वाचन क्षेत्र के 40 में से 26 वार्डों में यह कवायद पूरी हो जाएगी. शेष वार्डों में 23 और 24 जुलाई को जनमत संग्रह किया जाएगा.
शुक्रवार को जिन क्षेत्रों में हजारे पक्ष के स्वयंसेवी प्रश्नावलियां वितरित करेंगे उनमें धीरपुर, आदर्श नगर, सराय पीपल खला, पीतमपुरा दक्षिण, पीतमपुरा उत्तर, शालीमार बाग, पश्चिम विहार दक्षिण, सरस्वती विहार, वजीरपुर गांव और इंद्र लोक कॉलोनी आदि हैं.
सर्वेक्षण का कार्य 24 जुलाई तक चलेगा. इसके लिये विभिन्न संगठनों के सैकड़ों स्वयंसेवियों की मदद ली गयी है.
इसके लिये ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ ने अपना नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है ताकि प्रश्नावली वितरित कर रहे स्वयंसेवियों के साथ समन्वय रखा जा सके.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखें
इस गैर-सरकारी संगठन की प्रवक्ता अश्वती मुरलीधन ने कहा कि सर्वेक्षण के पहले दिन के लिये चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र के 10 वॉर्डों को चुना गया. इन प्रश्नावली को लोगों के जवाब के साथ एकत्रित करने का काम 23 जुलाई से शुरू होगा. चार दिन चलने वाली इस कवायद में जनता से सीधे सवाल किया जा रहा है कि लोकपाल विधेयक पारित कराने के लिये वे संसद से क्या अपेक्षा रखते हैं.
इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 14 लाख है. हज़ारे पक्ष ने सात लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है.