सशक्त लोकपाल विधेयक की मांग कर रहे समाजसेवी अन्ना हजारे के मुंबई में मंगलवार से शुरू हुए तीन दिवसीय अनशन के समर्थन में उनके समर्थक भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में सांकेतिक उपवास पर बैठ गए हैं.
‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ की राज्य शाखा ने समाजसेवी शरद सिंह कुमरे के नेतृत्व में अन्ना समर्थकों ने मंगलवार से भोपाल के ज्योति टाकीज के सामने तीन दिन के आंदोलन की शुरुआत की.
इस अवसर पर कुमरे ने कहा कि हम लोगों का आंदोलन पूरी तरह से नैतिक और अहिंसक रहेगा. विपिन कोठारी ने युवाओं से अपील की कि वह इस आंदोलन में देश में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में भाग लें और दूसरों को भी प्रेरित करें.
पुराने भोपाल में शहीद स्मारक गेट पर राष्ट्रीय जागरण मंच के सदस्यों ने धरना दिया. कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अलख जगाई है उसका सभी को समर्थन करना होगा तभी यह समस्या दूर हो पाएगी.
प्रदेश में विभिन्न स्थानों से मिल रही खबरों में हजारे समर्थकों द्वारा प्रदेश के जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, रीवा, नरसिंहपुर, शहडोल, मुरैना, शाजापुर आदि स्थानों पर भी सांकेतिक उपवास करने तथा अन्ना के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की हैं.