scorecardresearch
 

हजारे मन की शांति के लिए 17 अक्तूबर से रखेंगे मौन व्रत

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ‘मन की शांति’ के लिए अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में 17 अक्तूबर से एक हफ्ते का मौन व्रत रखेंगे.

Advertisement
X
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ‘मन की शांति’ के लिए अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में 17 अक्तूबर से एक हफ्ते का मौन व्रत रखेंगे.

 

Advertisement

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

‘इंडिया अगेनस्ट करप्शन’ के कार्यकर्ता श्याम असावा ने कहा कि एक मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर दिल्ली में अगस्त महीने में अपने 12 दिन के अनशन को खत्म करने के बाद अन्ना लोगों से लगातार बात कर रहे थे और वह काफी थक गए. उन्हें इससे कुछ आराम की जरूरत है. वह ‘आत्मिक शांति’ के लिए एक हफ्ते का मौन व्रत रखेंगे.

अन्‍ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
उन्होंने बताया कि अपनी आध्यात्मिक प्रवृति के चलते वह समय समय पर मौन व्रत करते रहते हैं. गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण की कश्मीर में जनमत सर्वेक्षण कराने की टिप्पणी को लेकर उन पर (भूषण पर) हमला हुआ था.

आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
बहरहाल, हजारे ने खुद को भूषण के बयान से अलग करते हुए कहा कि वह इससे सहमत नहीं हैं और यह वरिष्ठ अधिवक्ता का व्यक्तिगत विचार है.

Advertisement
Advertisement