भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजसेवी अन्ना हजारे के अनशन का राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने समर्थन करते हुए कहा कि बिहार में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अन्ना को अपनी टीम यहां भेजना चाहिए.
पूर्वे ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारे के आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि बिहार में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अन्ना को अपनी टीम यहां भेजनी चाहिए.
इससे पहले बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी अन्ना को बिहार आकर यहां व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध आंदोलन छेडने का पूर्व में ही अनुरोध कर चुके हैं.
पूर्वे ने कहा कि वे भी हजारे जी से आग्रह करते हैं कि यहां व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अपने सहयोगी केजरीवाल के नेतृत्व में अपनी एक टीम बिहार भेजें ताकि उन्हें इस प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के और कथित कुशासन की हकीकत का पता चल सके.