सशक्त जनलोकपाल बिल की मांग कर रहे समाज सेवी अन्ना हजारे ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि अगर सरकार की तरफ इस शीतकालीन सत्र में लोकपाल बिल पास नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
आजतक पर लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें
हालांकि अन्ना हजारे को इस सत्र में लोकपाल बिल के आने का पूरा विश्वास है. अन्ना ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम ने मुझे 2 बार पत्र लिखकर मजबूत लोकपाल लाने का विश्वास दिलाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सलमान खुर्शीद ने भी कहा है कि वह शीतकालीन सत्र में लोकपाल बिल जरूर लाएंगे, इसी लिए हमें उनपर विश्वास है और हम शीतकालीन सत्र का इंतजार कर रहे हैं.
फोटो: जनसंसद की जीत का जश्न
लोकपाल बिल में सरकार की तरफ से संशोधन के बारे में अन्ना का कहना है कि अभी बिल स्टेंडिंग कमैटी के पास है और उसके बाद वह ससंद में जाएगा, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. उन्होंने कहा कि ससंद में आने के बाद ही इसके बारे में कुछ कहना सही होगा.
फोटो: अन्ना के समर्थन में उतरा बॉलीवुड...
आजतक ने अन्ना से पूछा कि अगर सरकार इस सत्र में बिल नहीं लाई तो क्या वह आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे तो इस सवाल के जवाब में अन्ना ने कहा कि अगर सरकार इस सत्र में बिल नहीं लेकर आती है तो फिर हम देश की जनता की राय लेंगे और उसके बाद ही कुछ निर्णय करेंगे. हालांकि अन्ना हजारे ने कहा कि अगर देश की जनता की राय आंदोलन के पक्ष में होगी तो मैं फिर से दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन करूंगा और देश की जनता सड़कों पर दिखाई देगी.
अन्ना की हुंकार, लोगों को मिले सही आजादी