केंद्र सरकार के इस शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल बिल लाने के वादे के बावजूद अन्ना हजारे फिर से अनशन की तैयारियों में जुट गए हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अन्ना ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन के लिए एमसीडी से इसकी इजाजत मांगी है.
रामलीला मैदान में अन्ना 'लीला'
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक एमसीडी ने अन्ना हजारे को 27 दिसंबर से रामलीला मैदान में अनशन की इजाजत दे दी हैं, लेकिन टीम अन्ना को अभी भी दिल्ली पुलिस से एनओसी नहीं मिली है और उन्हें इसका इंजतार है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कितने दिनों की इजाजत दी गई है.
अन्ना के समर्थन में मुंबई के डिब्बावाले
इससे पहले अन्ना ने शनिवार को आजतक से खास बातचीत में कहा था कि उन्हें पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी पर पूरा भरोसा है लेकिन अगर वह इस शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल बिल पास नहीं करा पाए तो फिर से अनशन होगा.
दिल्ली में तेज हुई आंदोलन की आंधी
टीम अन्ना सरकार द्वारा तैयार लोकपाल बिल का विरोध कर रही है. टीम अन्ना का कहना है कि सरकारी लोकपाल बिल बेहद कमजोर है. जिसमें भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पाएगा. टीम अन्ना की सरकार से मांग है कि सख्त लोकपाल बिल संसद के इसी सत्र में हो.
आजतक लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें
वहीं टीम अन्ना के सहयोगी मनीष सिसौदिया का कहना है कि टीम अन्ना शीतकालीन सत्र तक सरकार का इंतजार करेगी. उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या किया जाए.