scorecardresearch
 

अन्‍ना की फिर से अनशन आंदोलन की चेतावनी

सरकार पर फिर दबाव बनाने की कोशिश के तहत अन्ना हज़ारे ने चेतावनी दी कि अगर संसद के शीतकालीन सत्र तक मजबूत जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं हुआ तो वह फिर से ‘अनशन-आंदोलन’ करेंगे.

Advertisement
X
अन्ना हज़ारे
अन्ना हज़ारे

Advertisement

सरकार पर फिर दबाव बनाने की कोशिश के तहत अन्ना हज़ारे ने चेतावनी दी कि अगर संसद के शीतकालीन सत्र तक मजबूत जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं हुआ तो वह फिर से ‘अनशन-आंदोलन’ करेंगे.

जानें कौन हैं अन्ना हजारे
दिलचस्प रूप से, हज़ारे ने अपनी रणनीति में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए यह स्पष्ट किया कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां उनके आंदोलन के सदस्य कांग्रेस के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वह जनता से सदाचारी को वोट करने और भ्रष्ट, गुंडों और लुटेरों को वोट नहीं देने की अपील करेंगे. हज़ारे ने ये बातें मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कहीं. उन्होंने इस पत्र की प्रतियां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय विधि मंत्री सलमान खुर्शीद को भी भेजी हैं.

फोटो: अन्‍ना के लिए सड़कों पर उतरे समर्थक
गांधीवादी कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री से कहा कि आपकी पार्टी और आपकी सरकार के जिम्मेदार लोग उलट पुलट बातें कहकर संदेह पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. यह बात ठीक नहीं है, मैंने फिर से निर्णय लिया है कि यदि जनलोकपाल विधेयक सदन में पारित नहीं किया गया तो मैं सत्र के अंतिम दिन से अपना अनशन आंदोलन फिर से शुरू करंगा और हमारी टीम लोकशिक्षा के लिये कई राज्यों के दौरे पर निकल जायेगी. गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच प्रस्तावित है.

Advertisement

अन्‍ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
हज़ारे ने कहा कि पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मैं कोई पक्ष और पार्टी का नाम नहीं लेते हुए मतदाताओं से सदाचारी लोगों को वोट करने के लिये कहूंगा. लोगों को भ्रष्ट, गुंडे, लुटेरे लोगों को वोट नहीं देने के लिये कहूंगा. मेरी आपसे विनती है कि दिये हुए आश्वासन के मुताबिक शीतकालीन अधिवेशन में जनलोकपाल कानून लायें. सरकार ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि हज़ारे-पक्ष क्यों बार-बार चेतावनी दे रहा है, जबकि केंद्र ने निरंतर यह घोषणा की है कि वह जल्द से जल्द लोकपाल विधेयक लाने के लिये प्रतिबद्ध है.

जानें क्‍या है जन लोकपाल?
सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में दिल्ली में कहा कि हिसार में भी टीम अन्ना ने राजनीतिक अभियान चलाया था और तब भी कहा था कि वे आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सहित सभी ने कहा है कि हम ताकतवर लोकपाल विधेयक चाहते हैं, सरकार को मजबूर करने की जरूरत नहीं है. अंबिका ने कहा कि स्थायी समिति इस मुद्दे पर तीव्रता से विचार कर रही है. शक्तिशाली लोकपाल विधेयक लाना हमारी प्रतिबद्धता है. ऐसे में टीम अन्ना की चेतावनी का क्या मतलब है.

आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
अन्ना हज़ारे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में याद दिलाया कि उन्होंने 16 अगस्त को रामलीला मैदान में शुरू हुए अनशन को प्रधानमंत्री से लिखित आश्वासन मिलने के बाद खत्म किया था. यह पत्र केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख ने उन्हें सौंपा था. हज़ारे ने कहा कि आंदोलन रूक जाये इसलिये आपकी तरफ से केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख जी ने रामलीला मैदान में आकर लिखित आश्वासन दिया था कि आने वाले शीतकालीन सत्र में सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिये जनलोकपाल विधेयक के रूप में एक कठोर कानून बनवायेगी तब तक आप हमें समय दें.

Advertisement

गांधीवादी कार्यकर्ता ने कहा कि आपके आश्वासन के कारण मैंने आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दरमियान दौरा करने की योजना को रद्द कर दिया था. अभी भी मैं विश्वास कर रहा हूं कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एक कठोर जन लोकपाल विधेयक आने वाला है. हजारे ने प्रधानमंत्री से कहा कि यदि जनलोकपाल विधेयक सदन में पारित नहीं किया गया तो मैं सत्र के अंतिम दिन से अपना अनशन फिर से शुरू करंगा.

Advertisement
Advertisement