कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज आरोप लगाया कि हिसार उपचुनाव में कांग्रेस का खुलकर विरोध करने वाले गांधीवादी अन्ना हजारे ने इसलिये ‘मौन व्रत’ धारण किया है ताकि उन्हें कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और अपनी टीम के सदस्य प्रशांत भूषण से जुड़े प्रकरण पर कुछ नहीं बोलना पड़े.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
जानें क्या है जन लोकपाल?
सिंह ने कहा कि संघ के एक पदाधिकारी ने अपने कार्यकर्ताओं को हजारे के अभियान का समर्थन करने के लिये लिखित निर्देश जारी किये थे. ऐसे ही निर्देश बाबा रामदेव के आंदोलन के लिये भी जारी किये गए थे.
उन्होंने कहा कि एक तरफ हजारे अपने अनशन के दौरान एक भी संघ कार्यकर्ता के मौजूद नहीं होने का दावा करते हैं. वहीं संघ के पुराने कार्यकर्ता गोविंदाचार्य कह रहे हैं कि अनशन स्थल पर मौजूद 20 प्रतिशत कार्यकर्ता संघ के थे. ये दोनों ही बयान एक साथ सच नहीं हो सकते.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
दिग्विजय ने कहा कि अगर हजारे यह कहते हैं कि उन्हें अपने आंदोलन को संघ से समर्थन मिलने की जानकारी नहीं है तो उनकी टीम के सदस्यों ने अनशन मंच से भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को धन्यवाद क्यों दिया. साथ ही यह क्यों नहीं कहा कि गोविंदाचार्य का दावा गलत है.
उन्होंने कहा कि जब हजारे ने अपना अनशन समाप्त किया था तो उन्होंने प्रधानमंत्री और न्यायपालिका को जन लोकपाल के दायरे में लाने का मुद्दा छोड़ दिया था. उसके बाद से सरकार ने आखिर ऐसा कौन सा निर्णय ले लिया, जो हजारे ने हिसार उपचुनाव में कांग्रेस का विरोध करने का एलान कर डाला. सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक व्यक्ति हजारे को सियासत में धकेलना चाहते हैं.
देखें अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता
उन्होंने कहा कि मैंने हजारे को पूर्णत: गैर राजनीतिक हैसियत से पत्र लिखा था, जिसका उन्होंने आठ पृष्ठों में सियासी जवाब दिया. इससे जाहिर होता है कि वह राजनीतिक लोगों से घिर चुके हैं.
सिंह ने कहा कि क्या यह मुमकिन है कि कोई एक व्यक्ति किसी भ्रष्टाचार की शिकायत लिखने से लेकर अभियोजन तक की कार्यवाही को लोकतांत्रिक ढंग से कर सके. ऐसा पूरी दुनिया में कहीं नहीं हो सकता. यह पहलू आम लोगों के सामने लाए जाने चाहिये. उन्होंने कहा कि लोकपाल का मामला संसद की स्थायी समिति के पास है और सरकार एक मजबूत लोकपाल चाहती है.
अन्ना: रामलीला मैदान, वाया मयूर विहार टू तिहाड़...
सिंह ने कश्मीर को लेकर टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण के बयान को बिल्कुल गलत बताते हुए कहा कि इस बात की परख की जानी चाहिये कि वह बयान राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है या नहीं.
उन्होंने भूषण पर हमले की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य हैं.