श्रद्धालुओं की आस्था और अपार उत्साह के बीच भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो गई है.
जगन्नाथ रथ यात्रा अपने मोबादल पर लाइव देखने के लिए टाइप करें aajtak.zengatv.com
गुजरात के अहमदाबाद शहर स्थित 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से गुरुवार सुबह को भारी सुरक्षा के बीच भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हुई.
परंपरा के मुताबिक, मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रथयात्रा की ‘पहिंद विधि’ संपन्न की जिसके बाद भगवान जगन्नाथ, भगवान बलदेव और उनकी बहन देवी सुभद्रा की सालाना रथयात्रा शुरू हुई. पहिंद विधि में भगवान जगन्नाथ के रथ के लिए रास्ते की प्रतीकात्मक तौर पर सफाई की जाती है. दशकों पुरानी परंपरा के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ का रथ खुद खींच कर बाहर निकाला.
मोदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘पुरी के बाद अहमदाबाद की रथयात्रा देश में और दुनिया भर में आकषर्ण का केंद्र है. हजारों संत इस रथयात्रा में भाग लेने के लिए गुजरात आए हैं.’ मोदी ने कहा, ‘मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि शांति, एकता और सद्भावना के साथ विकास की नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा गुजरात उनके आशीर्वाद से और अधिक समृद्ध बने तथा प्रगति करे.’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘रथयात्रा के अवसर पर, मैं भगवान के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि इस साल मानसून के दौरान अच्छी बारिश हो.’ रथयात्रा 14 किमी लंबे मार्ग से गुजरेगी. कड़ी सुरक्षा के बीच रथयात्रा शहर के संवेदनशील इलाकों कालूपुर, प्रेम दरवाजा, दिल्ली चकला, दरियापुर और शाहपुर से हो कर आगे बढ़ेगी.
इस 135वीं रथयात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. होमगार्ड्स, एसआरपी और अर्धसैनिक बल सहित पुलिस के करीब 20,000 जवान पूरे यात्रा मार्ग पर तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के अन्य इंतजाम भी किए गए हैं. पुलिस पहली बार इस यात्रा में जीपीएस और छिपे हुए कैमरों का उपयोग करेगी.