दिल्ली में महफूज नहीं हैं महिलाएं. यह बात एक बार फिर साबित हुई है. राजधानी के मंगोलपुरी में गैंगरेप का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है.
घटना मंगलवार रात की है जब गुड़गांव के बीपीओ से ड्यूटी के बाद मोतीबाग में रहने वाली दो लड़कियां कैब से घर लौट रही थी. कैब ने जहां उन्हें उतारा वहां पर एक टैंपो खड़ा था और उसमें बैठे लोगों ने एक लड़की को अगवा कर लिया और चलते हुए टैंपो में उससे बलात्कार किया.
दूसरी लड़की मौके से भागने में सफल रही और उसने पुलिस को सूचना दी. दुष्कर्म के बाद आरोपी लड़की को मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में फेंककर चले गए. जहां से लड़की ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी.
धौलाकुंआ थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपियों को ढ़ूंढ़ने में लगी है. महिला आयोग ने इस मामले में जवाब मांगा है.