scorecardresearch
 

रेप न कर पाने पर दरिंदों ने फोड़ी दलित लड़की की आंख

उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के गुरुसहायगंज पुलिस थाना क्षेत्र में बलात्कार करने में नाकाम दो युवकों ने 14 वर्षीय एक दलित बालिका की एक आंख फोड़ दी.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के गुरुसहायगंज पुलिस थाना क्षेत्र में बलात्कार करने में नाकाम दो युवकों ने 14 वर्षीय एक दलित बालिका की एक आंख फोड़ दी.

Advertisement

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरुसहायगंज थाने के गुड़वा बुजुर्ग गांव में शनिवार देर शाम शौच के लिए गांव के बाहर गयी 14 वर्षीय दलित लड़की को गांव के ही दो युवकों दिलीप और निरंजन ने एक गड्ढे में घसीटा और उसके साथ दुराचार की कोशिश की. लड़की के शोर मचाने पर उन्होंने चाकुओं से उसकी आंखों पर वार कर दिया.

सिंह ने बताया कि हमले में, प्रकाश निमेरी नामक दलित की लड़की की बांयी आंख फूट गयी तथा दायीं आंख में भी चोट आयी है. उसे इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि इस कांड के बाद दोनों युवक और उनके परिजन फरार हो गये और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

उप जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने बताया कि पीड़ित युवती को मुख्यमंत्री सहायता कोष से समुचित सहायता दी जायेगी.

Advertisement
Advertisement