scorecardresearch
 

दिल्‍ली: MLA पर हमला मामले में 3 और गिरफ्तार

दिल्ली के विधायक भरत सिंह की हत्या के प्रयास के सिलसिले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली
दिल्ली

दिल्ली के विधायक भरत सिंह की हत्या के प्रयास के सिलसिले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही विगत शनिवार को हुई घटना के सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस ने कहा कि भरत सिंह पर हमला करने वाले चार लोगों के साथ सतीश और रविंदर भी थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि उनको हथियार उपलब्ध कराने वाले उदयवीर को भी गिरफ्तार किया गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘उदयवीर ने उन सभी को हथियार और धन मुहैया कराए. उसने उनके घर के नजदीक किराये पर मकान भी मुहैया कराया.’

Advertisement
Advertisement