हाल में मुंबई में एक मॉडल की खुदकुशी की खबरें आईं थीं. अब एक और ऐसी ही खबर . मुंबई में एक और मॉडल ने खुदकुशी कर ली है. डिप्रेशन की शिकार मॉडल ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी.
मुंबई की एक बिल्डिंग में भी फिर वही कहानी दोहराएगी गई है ....इस बिल्डिंग में रहनेवाली एक मॉडल ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने मामले की टोह ली तो पता चला कि नताशा पादबिरी नाम की ये मॉडल डिप्रेशन की शिकार थी. नाताशा की खुदकुशी की खबर पुलिस को उसकी मां ने दी जब वो रविवार दोपहर उसके अपार्टमेंट पहुंची.
पुलिस के मुताबिक नताशा ने साल 2000 में ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था. उस साल वो रैंप पर भी चली थी. जिसके बाद उसे कई बार मॉडलिंग के ऑफर मिले. लेकिन कहते हैं मॉडलिंग की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती. उम्र बढ़ने के साथ-साथ नताशा को भी मॉडलिंग की दुनिया में काम मिलना बंद हो गया. पुलिस के मुताबिक हताश नताशा धीरे-धीरे डिप्रेशन का शिकार हो गई.
मॉडल विवेका बाबाजी के बाद अब नताशा की खुदकुशी ने एक बार फिर ग्लैमर की रंगीन दुनिया की काली सच्चाई सबसे सामने ला दी है.