scorecardresearch
 

मुंबई में गैस लीक की खबर, अफरा-तफरी का माहौल

मुंबई के कई इलाकों में अमोनिया जैसी गैस की बदबू उठने से लोगों में दहशत फैल गई.

Advertisement
X

Advertisement

मुंबई के कई इलाकों में अमोनिया जैसी गैस की बदबू उठने से लोगों में दहशत फैल गई.

मुंबई के माहिम, दादर, माटुंगा में गैस रिसाव का अंदेशा जताया जा रहा है. गैस की बदबू वर्ली, शिवाजी पार्क और एंटॉप हिल में भी महसूस की गई है. गैस का अहसास तब हुआ जब लोगों ने आंखों में जलन महसूस की.

बताया जा रहा है कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में गैस रिसाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गैस कहां से लीक हो रही है और कौन सी गैस है इसका अभी पता नहीं चल सका है. हालांकि शुरुआती तौर पर अमोनिया गैस का अंदेशा जताया जा रहा है. प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीम को मौके पर रवाना करर दिया है.

बीएमसी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर भेज दी गई है. सूचना मिलते के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. गैस की गंध फैल जाने के बाद से लोगों में दहशत बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement