गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बगावत करने वाले भाजपा के बागी नेता अगले हफ्ते दो बड़ी रैलियां आयोजित करेंगे.
पंचमहल जिले के कुंडोई कुई गांव में वनवासी युवा संगठन द्वारा आदिवासी समुदाय की एक बड़ी रैली आयोजित की गई है.
रैली में भाजपा के असंतुष्ट नेता केशुभाई पटेल और काशीराम राणा भी शामिल होंगे. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता और महा गुजरात जनता पार्टी के अध्यक्ष गोर्धन जदाफिया भी वहां मौजूद होंगे.
दूसरी बड़ी रैली भावनगर जिले के बोटाद शहर में 12 जून को ओबीसी की होगी.