गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हुआ है पोस्टर वार. राजकोट में जो पोस्टर लगे हैं, उसमें मोदी को एक ऐसी सास बताया गया है, जो सबमें झगड़े ही करवाती है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सत्ता अब कांटों की सेज सी बन गई है. अबतक अपने सियासी दांव-पेंचों से विरोधियों को मात देने वाले मोदी अब अपने विरोधियों के निशाने पर हैं. हालांकि मोदी के खिलाफ खुलकर कोई नहीं बोलता, लेकिन मोदी पर वार का कोई मौका भी नहीं छोड़ा जाता. इस बार मोदी के खिलाफ जो पोस्टर लगाए गए हैं वो जरा हटकर हैं.
पोस्टर में मोदी को एक खतरनाक सास बताया गया है. बाकायदा सिलसिलेवार तरीके से ये बताया भी गया है कि क्यों मोदी खतरनाक हैं. पोस्टर पर लिखा है कि शशिकला और ललिता पवार भी छोटी पड़ जाए, ऐसी है ये मोदी सास.
मोदी ने केशुभाई और शंकरसिंह को लड़वाया, मोदी ने हिन्दू और मुस्लिम को लड़वाया, मोदी ने संघ में दरार डलवाई, मोदी ने दलित और सुवर्ण जाति को लड़वाया, मोदी ने सौराष्ट्र और उतर गुजरात को लड़वाया, मोदी ने बीजेपी में अंदरूनी लड़ाई करवाई, अब मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के लिए एनडीए को लड़वाया, अब बोलो, मोदी है ना खातरनाक 'सास'.
गुजरात के राजकोट शहर में रात को जब लोगों ने दीवारों पर ऐसे पोस्टर देखे, तो सबकी दिलचस्पी बढ़ गई. इन पोस्टर में मोदी को बाकायदा साड़ी में दिखाया गया है. हालांकि ये पोस्टर किसने लगवाए, ये कोई नहीं जानता. लेकिन सास के तौर पर मोदी के इस नए रूप की व्याख्या लोगों को गुदगुदाने और मोदी को चिढ़ाने के लिए काफी थी.