कांग्रेस की एक उच्चस्तरीय समिति का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की बुरी हार के पीछे भ्रष्टाचार को लेकर बनी छवि, महंगाई, टिकटों का गलत वितरण, विवादित प्रचार अभियान और कमजोर सांगठनिक ढांचा मुख्य वजह थे.
प्रदेश चुनावों में पार्टी की चुनावी हार की तह तक जाने के लिए बनी एके एंटनी समिति ने अपनी पड़ताल पूरी कर ली है. सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट को अंतिम शक्ल दी जा रही है, जिसके बाद इसे जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया जाएगा.
समिति ने हालांकि राहुल गांधी की भूमिका का आलोचनात्मक आकलन नहीं किया है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में पार्टी को दोबारा खड़ा करने के लिए प्रचार किया था.
तीन सदस्यीय समिति में एंटनी के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और सुशील कुमार शिंदे भी हैं. समिति को गोवा और पंजाब में पार्टी की हार और उत्तराखंड में प्रदर्शन की वजहों को भी जानने का जिम्मा सौंपा गया है.