scorecardresearch
 

अनुपम खेर और विलियम डेलरिंपल सम्मानित

अभिनेता अनुपम खेर, लेखक विलियम डेलरिंपल और लोकप्रिय संगीत बैंड इंडियन ओसन के सदस्यों सहित अन्य लोगों को ‘इंडियन कनफेडरेशन आफ एनजीओ’ ने सम्मानित किया.

Advertisement
X

Advertisement

अभिनेता अनुपम खेर, लेखक विलियम डेलरिंपल और लोकप्रिय संगीत बैंड इंडियन ओसन के सदस्यों सहित अन्य लोगों को ‘इंडियन कनफेडरेशन आफ एनजीओ’ ने सम्मानित किया.

इन्हें यह सम्मान समाज को दिये गये योगदान और सामाजिक मुद्दों पर इनके द्वारा किये गये काम को लेकर दिया गया है. राजधानी में आयोजित समारोह में इन सभी को व्यक्तिगत तौर पर पांचवें कर्मवीर पुरस्कार से नवाजा गया.

डेलरिंपल को वैश्विक महत्व के मुद्दे और उससे जुड़ी चिंताओं के उपर लिखने के लिये मीडिया सिटीजन पुरस्कार से सम्मानित किया. इनके अलावा फैशन डिजायनर संजना जोन को भी सम्मानित किया गया.

Advertisement
Advertisement