scorecardresearch
 

खुशी है कि कोर्ट ने मुझे अपनी बात रखने का मौका दिया: थॉमस

केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पी. जे. थॉमस ने उच्चतम न्यायालय द्वारा उन्हें नोटिस जारी किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे उन्हें उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाती याचिका पर सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखने का अवसर मिलेगा.

Advertisement
X

केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पी. जे. थॉमस ने उच्चतम न्यायालय द्वारा उन्हें नोटिस जारी किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे उन्हें उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाती याचिका पर सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखने का अवसर मिलेगा.

Advertisement

थॉमस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे बताया गया कि उच्चतम न्यायालय ने एक नोटिस जारी किया है. मुझे खुशी है कि न्यायालय ने मुझे अपना पक्ष रखने का अवसर दिया है.’’ उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत को सभी विवरण मुहैया कराये जायेंगे.

सीवीसी ने कहा, ‘‘जवाबी हलफनामे के तौर पर ऐसा किया जायेगा (नोटिस का जवाब दिया जायेगा) . सभी विवरण सौंप दिये जायेंगे.’’ उच्चतम न्यायालय ने थॉमस को सीवीसी के अहम पद से हटाने की मांग करती याचिका पर उन्हें सोमवार को नोटिस जारी किया है. अब शीर्ष अदालत इस मामले पर 27 जनवरी को सुनवाई करेगी.

उच्चतम न्यायालय ने भ्रष्टाचाररोधी निकाय यानी केंद्रीय सतर्कता आयोग के प्रमुख पद पर थॉमस की नियुक्ति को चुनौती देती याचिका पर सरकार को भी नोटिस जारी किया है. याचिका में थॉमस की नियुक्ति को इस आधार पर चुनौती दी गयी है कि उन पर पहले से भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.

Advertisement
Advertisement