scorecardresearch
 

आई-फोन से थोड़ा बड़ा एप्पल का नया कंप्यूटर

मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने अब एक नया कंप्यूटर पेश किया है. एप्पल का नया प्रॉडक्ट वन-पीस टैबलेट कंप्यूटर है. बिल्कुल आई-फोन की तरह लेकिन थोड़ा बड़ा. इसमे बड़ी टच स्क्रीन है.

Advertisement
X

मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने अब एक नया कंप्यूटर पेश किया है. एप्पल का नया प्रॉडक्ट वन-पीस टैबलेट कंप्यूटर है. बिल्कुल आई-फोन की तरह लेकिन थोड़ा बड़ा. इसमे बड़ी टच स्क्रीन है. आई-फोन से बड़ी लेकिन लैपटॉप से छोटी.

Advertisement

फिलहाल कंपनी इसकी कीमत 499 अमेरिकी डॉलर रखी है. आई-टैबलेट कंप्यूटर से ई बुक पढ़ना, गेम्स खेलना, इंटरनेट का इस्तेमाल, संगीत सुनना. फिल्में देखना और आसान हो जाएगा.

उम्मीद लगाई जा रही है कि आई-टेबलेट बाजार में आने के बाद तेजी से लोकप्रिय होगा. एप्पल कम्पनी का मानना है कि यह कंप्यूटर यूजर्स का जीने का तरीका ही बदल कर रख देगा.

Advertisement
Advertisement