एप्पल के अगली पीढ़ी के मोबाइल फोन आईफोन-4(Apple iPhone 4) की दुनियाभर में लांचिंग के 11 महीने बाद आईफोन-4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया.
एयरटेल के सीईओ (पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा) पी.डी. शर्मा ने कोलकाता समेत और भारत के अन्य 34 शहरों में बहुप्रतीक्षित iPhone 4 की लांचिंग की घोषणा करते हुए बताया, ‘बाजार में आईफोन-4 अपनी अलग जगह बनाएगा क्योंकि कई फोन कंपनियों ने एप्पल की खूबियों की नकल कर ली है.’
यह पूछे जाने पर कि आईफोन-4 को भारत आने में करीब एक साल का समय क्यों लग गया, जबकि अमेरिका में इसे पिछले साल जून में ही लॉन्च कर दिया गया था, उन्होंने कहा, ‘चूंकि 3जी मोबाइल नेटवर्क हाल के दिनों में भारत आया है, इसलिए आईफोन-4 के पास इंतजार के अलावा कोई और विकल्प नहीं था.’
उन्होंने कहा, ‘हैंडसेट की कीमत 34,500 रुपये रखी गई है और यह 16जीबी की क्षमता के साथ उपलब्ध है. वहीं 32जीबी की मेमोरी क्षमता वाले फोन की कीमत 40,900 रुपये रखी गई है. इसमें एप्पल का ए4 ऑपरेटिंग सिस्टम, रैटिना डिसप्ले, वीडिया चैट के लिए फेस टाइम और एचडी वीडियो रिकार्डिंग की सुविधा जैसी खूबियां हैं.’