पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने आतंकवाद पर रोक लगाने में अपने देश की ओर से किये गये प्रयासों को भारत से सराहना करने को कहा.
गिलानी ने यह भी कहा कि दोनों देशों को आतंकवादी घटनाओं से अपनी शांति प्रक्रिया को अलग रखना चाहिए, ताकि वार्ता प्रक्रिया जारी रह सके. गिलानी ने साउथ एशिया फ्री मीडिया एसोसिएशन के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत को शांतिपूर्ण तरीके से सभी लंबित विवादों का हल करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हम आतंकवाद को रोकने में की गई अपनी कोशिशों की भारत से सराहना करने की अपील करते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत को खासतौर पर कश्मीर सहित अन्य विवादों का हल शांतिपूर्ण वार्ता से करना चाहिए.’’ गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान विश्व एवं दक्षिण एशिया के देशों के साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और दोस्ताना रिश्ते चाहता है.