सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तहत मध्यप्रदेश में दो सड़क परियोजाओं को मंजूरी दे दी.
सरकारी बयान में कहा गया है कि बुनियादी ढांचे पर मंत्रीमंडलीय समिति ने एन एच डी पी के तहत जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी हैं, उनमें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर शिवपुरी-देवास खंड और ग्वालियर-शिवपुरी खंड को चार लेन का करना है.
इसके अनुसार इन परियोजनाओं की कुल लागत क्रमश: 2935.01 करोड़ रुपए और 1002.33 तीन-तीन करोड़ रुपए है.