पाकिस्तान स्थित ग्वादर बंदरगाह पर चीन द्वारा नौसेनिक अड्डा बनाए जाने के विषय पर दोनों देशों के बीच असहमति पैदा हो गई है.
एक तरफ जहां कुछ दिनों पहले पाकिस्तान ने कहा था कि उसने चीन को इस बंदरगाह पर नौसेनिक अड्डा बनाने के लिए कहा था वहीं अब चीन का कहना है कि उसे इस बारे में कुछ पता नहीं है.
पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार ने संवाददाताओं से कहा था, ‘हमने अपने चीनी भाइयों से कहा है कि वे ग्वादर में एक नौसेनिक अड्डा बनाएं.’ इसके बाद अब चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जियांग यू ने कहा है कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ.
जियांग ने कहा, ‘चीन-पाकिस्तान के जिस आपसी परियोजना का मुद्दा आपने उठाया है मैंने इसके बारे में नहीं सुना. मेरा मानना है कि पिछले हफ्ते की यात्रा के दौरान इस मुद्दे को नहीं उठाया गया था.’ दूसरी तरफ अमेरिकी अखबार द न्यूयार्क टाइम्स ने इसे दो अच्छे मित्रों के बीच के रिश्तों में एक झटका बताया है.