झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम के नक्सली समस्या पर लिखे पत्र के लीक होने पर गुरुवार को नाखुशी जाहिर की.
पिछले वर्ष बढ़ती नक्सली गतिविधियों एवं नक्सल विरोधी अभियान की असरहीनता की ओर इशारा करते हुए चिदंबरम ने पत्र में कहा था कि राज्य नीचे जा रहा है.
उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने 2010 के 25 की तुलना में 2011 में 53 जन अदालतें आयोजित कीं.
मुंडा ने पत्रकारों से गुरुवार को कहा, 'ऐसा प्रतीत होता है कि नियोजित तरीके से पत्र को उसी दिन मीडिया को लीक किया गया. कुछ नक्सली घटनाएं हुई हैं और राज्य सरकार नक्सलियों से निपटने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है.'
झारखंड में पिछले तीन महीने में नक्सलियों ने 30 सुरक्षाकर्मियों की हत्या की है.