उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के फलावदा इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गोली मार कर दस हजार रुपए लूट लिये.
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों के निर्देश पर घटनास्थल गांव और आसपास के इलाकों की नाकाबंदी कर हमलावर बदमाशों की तलाश की गई, लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं आ सके.
पुलिस के अनुसार घायल पेट्रोल पंप कर्मचारी का नाम चिंकू है. घटना की रिपोर्ट पेट्रोल पंप के मालिक टीकम सिंह ने दर्ज कराई है.