scorecardresearch
 

मिस्र: मुबारक को मिला सेना का समर्थन, प्रदर्शनकारियों में निराशा

मिस्र में जनता के विद्रोह की अनदेखी कर पद न छोड़ने का ऐलान करने वाले राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के समर्थन में शुक्रवार को सेना भी आ गई. सेना ने प्रदर्शनकारियों से अपने घरों को लौटने की अपील की है, लेकिन फिर भी हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर जमा हैं.

Advertisement
X

मिस्र में जनता के विद्रोह की अनदेखी कर पद न छोड़ने का ऐलान करने वाले राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के समर्थन में शुक्रवार को सेना भी आ गई. सेना ने प्रदर्शनकारियों से अपने घरों को लौटने की अपील की है, लेकिन फिर भी हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर जमा हैं.

Advertisement

सेना के बदले रुख से निराश प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुबारक के इस्तीफे से कम उन्हें कुछ मंजूर नहीं है. सरकार की ओर से सितंबर में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव का वादा किया गया है. इसके साथ ही मुबारक प्रशासन ने आपातकाल कानून को हटाने का भी ऐलान किया है.

मुबारक के समर्थन में सेना के आ जाने से प्रदर्शनकारियों को निराशा हाथ लगी है. मुबारक के सत्ता छोड़ने की अटकलों के बीच शुक्रवार को हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर एकत्र हुए थे. राष्ट्रपति के पद न छोड़ने के बाद लोगों को निराशा हाथ लगी. रक्षा मंत्री हुसैन तनतावी ने कहा, ‘सरकार मौजूदा समय में आपातकाल कानून को जल्द से जल्द हटाने के लिए सहमत है. सितंबर में संवैधानिक संशोधनों के साथ राष्ट्रपति चुनाव कराया जाएगा.’ {mospagebreak}

इससे पहले खबरों में कहा गया था कि मुबारक उपराष्ट्रपति उमर सुलेमान को सत्ता सौंपने वाले हैं, पर इन खबरों को खारिज करते हुए टीवी पर दिए अपने संबोधन में 82 वर्षीय मुबारक ने कहा, ‘मैं ऐसे मामलों को सुनना स्वीकार नहीं करूंगा, जिन पर दूसरे देश अपनी तानाशाही चला रहे हों.’

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मुबारक को सुझाव दिया था कि वह सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया ‘फौरन’ शुरू करें, पर इस सुझाव को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं अगले चुनाव तक अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन, संविधान को बचा कर रखने की प्रतिबद्धता और मिस्र के लोगों के हितों की रक्षा के लिए अड़ा रहूंगा.’

इस संबोधन के फौरन बाद कई खबरों में कहा गया कि मुबारक देश छोड़ कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई. मुबारक के पद छोड़ने से इनकार करने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए तहरीर चौक पर जुटे हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने मुबारक का संबोधन दिखा रही टीवी स्क्रीन पर अपने जूते उछाले. {mospagebreak}

मुबारक के देश छोड़ कर जाने की खबरों के बीच, प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार की नमाज के बाद राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने की योजना बनाई है. ईरान के सरकारी प्रेस टीवी ने मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि मुबारक देश छोड़ कर जा चुके हैं और उनका जो संबोधन दिखाया गया, वह पहले से टेप किया हुआ था. अमेरिका के एक चैनल ने बताया कि मुबारक संयुक्त अरब अमीरात जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement