राष्ट्र निर्माण में सेना की भूमिका को महत्वपूर्ण करार देते हुए सेना प्रमुख वीके सिंह ने कहा है कि सैनिकों का अनुशासन अन्य लोगों के लिए आदर्श है और सशस्त्र बलों के जवानों का देश के लिए बलिदान देना दूसरे लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
लुधियाना में पूर्व सैनिकों के एक संगठन द्वारा आयोजित रैली को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा, ‘सेना की पहली भूमिका देश की सुरक्षा की है. इसके अलावा राष्ट्र के संरचनात्मक निर्माण में भी सेना की भूमिका महत्वपूर्ण है.’
जनरल वीके सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं और उन पर निर्भर रहने वाले लोगों सहित समाज के एक बडे़ वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनायें शुरू कर सेना इसके निर्माण में अपनी प्रभावी भूमिका अदा कर रही है.
राष्ट्र निर्माण में पूर्व सैनिकों की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए सिंह ने कहा, ‘सैनिकों का अनुशासन और मूल्यों बचाये रखने की उनकी क्षमता उन्हें एक एक मजबूत नींव प्रदान करती है और वह दूसरों के लिए आदर्श साबित हो सकते हैं.’
सेना प्रमुख ने पंजाब के सैनिकों की वीरता और उनके बलिदान के इतिहास का खास तौर जिक्र करते हुए कहा देश के नागरिकों के लिए ये प्रेरणास्रोत हैं.’ जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.