सेना द्वारा कश्मीर घाटी के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करने के दौरान पांच आतंकवादी मारे गए और सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया. अभियान में दो जवान घायल हो गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना ने भारी मात्रा में हथियारबंद आतंकवादियों के एक बड़े दल को पाक अधिकृत कश्मीर से गुरेज घाटी में घुसने की कोशिश करते हुए देखा. सैनिकों ने आतंकवादियों को चुनौती दी और दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस बरार ने कहा, ‘‘अब तक पांच आतंकवादी मारे गए हैं और अभियान जारी है.’’ उन्होंने कहा कि अभियान में एक लेफ्टिनेंट शहीद हो गया जबकि दो सैनिक घायल हो गए.
यह घटना नियंत्रण रेखा से आतंकवादियों द्वारा इस साल घुसपैठ की सबसे बड़ी कोशिशों में से एक है. सर्दियों में नियंत्रण रेखा के आसपास के प्राकृतिक रास्ते जल्द ही बंद होने की आशंका के साथ ही पाक अधिकृत कश्मीर से आतंकवादी घुसपैठ की घटनाएं बढ़ गई हैं.