सेना के पूर्व प्रमुख वी पी मलिक ने कहा कि आदर्श कापरेटिव घोटाले में सेना के कुछ अधिकारियों के शामिल होने से सेना की छवि पर धब्बा लगा है.
जनरल (सेवानिवृत्त) मलिक ने कहा, ‘हां इसके (घोटाले के) कारण सेना की छवि पर धब्बा लगा और खासकर उन वरिष्ठ अधिकारियों के कारण जो इसका प्रस्ताव करने में और इसकी अनुमति दिलाने में शामिल थे.’
उन्होंने कहा कि हम यह सुनकर प्रसन्न हैं कि वर्तमान सेना प्रमुख ने सभी संबद्ध लोगों को चेतावनी दी है.