scorecardresearch
 

घोटाले में अधिकारियों के शामिल होने से सेना की छवि प्रभावितः जनरल मलिक

सेना के पूर्व प्रमुख वी पी मलिक ने कहा कि आदर्श कापरेटिव घोटाले में सेना के कुछ अधिकारियों के शामिल होने से सेना की छवि पर धब्बा लगा है.

Advertisement
X

Advertisement

सेना के पूर्व प्रमुख वी पी मलिक ने कहा कि आदर्श कापरेटिव घोटाले में सेना के कुछ अधिकारियों के शामिल होने से सेना की छवि पर धब्बा लगा है.

जनरल (सेवानिवृत्त) मलिक ने कहा, ‘हां इसके (घोटाले के) कारण सेना की छवि पर धब्बा लगा और खासकर उन वरिष्ठ अधिकारियों के कारण जो इसका प्रस्ताव करने में और इसकी अनुमति दिलाने में शामिल थे.’

उन्होंने कहा कि हम यह सुनकर प्रसन्न हैं कि वर्तमान सेना प्रमुख ने सभी संबद्ध लोगों को चेतावनी दी है.

Advertisement
Advertisement